परीक्षण करता रहेगा उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया उन देशो में से एक है जो अपने देश हित की नीति में कोई समझोता नही करता। उसी का मिलता - जुलता एक उदारण है, की अमेरिकी चेतावनी का उत्तर कोरिया पर कोई असर होता नजर नही आ रहा है। अंतर्राष्ट्री दबाव और बढ़ाते तनाव के बावजूद वह अपने परमाणु कार्यक्रम में कोई कमी नही कर रहा है। उसने नियमित तौर पर मिसाइल परिक्षण करते रहने का ऐलान किया है। साथ ही कहा है कि यदि अमेरिका ने कोई सैन्य करवाई की तो वह परमाणु हमले से भी नही चुकेगा।
उत्तर कोरिया के उप - विदेश मंत्री ने हान सोंग युल ने कहा की कोरियाई देशो के सीमा क्षेत्र का अमेरिकी उपराष्ट्रीपति माइक पेंस के द्वारा दौरा किया गया उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर कूटनीतिक संयम रखने का समय अब बीत चूका है। यदि उसने अब कोई मिसाइल या परमाणु परीक्षण किया तो उसे बर्दास्त नही किया जायेगा। पेंस ने सैन्य करवाई की चेतावनी दी।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के नियमो को विरुद्य कार्य कर रहा है। उत्तर कोरिया ने कई मिसाइल और परमाणु परीक्षण किये है। अमेरिका को निशानाने में सक्षम मिसाइल का भी दावा कर चूका है उत्तर कोरिया।
हान सोंग युल ने कहा कि अमेरिका ने यदि सैन्य कार्यवाई की तो उसका मतलब होगा उसी वक्त खुले युद्ध को न्योता देना। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सैन्य कार्यवाई को ड़याँ में रखकर ही उत्तर कॅरिअ ने परमाणु हथियार बनाये हैं।
हान सोंग युल ने कहा कि अब हम और ज्यादा मिसाइल परिक्षण करेंगे। हर हफ्ते , हर महीने और हर साल परिक्षण करेंगे।
उत्तर कोरिया सरकार की सरकारी मिडिया ने अमेरिका को परमाणु युद्ध की चेतावनी दी थी।
उत्तर कोरिया द्वारा लगातार किए जा रहे मिसाइल परीक्षणों को देखते हुए अमेरिका ने समुद्री लड़ाकू बेड़ा कोरियाई प्रायद्वीप पर तैनात कर दिया है। इसमें विमानवाहक युद्धपोत कार्ल विंसन के अलावा कुछ विध्यवंसक पोत भी शामिल है। अब अमेरिका के विशेषज्ञो ने उत्तर कोरिया के उन ठिकानों के बारे में भी बताया है, जो अमेरिकी निशाने पर हैं। इनमे से परमाणु संयंत्र और रॉकेट परिक्षण स्थल समेत कई अहम् ठिकाने हैं। जंग के शुरू होते ही अमेरिका समुद्री लड़ाकू बेड़ा इन ठिकानों को निशाना बनाएगा।
दोस्तों यदि मेरा लेख पसंद आया हो तो कपृया follow करे, और अधिक लेख पड़ने के लिए दन्यवाद
Backlink creation
ReplyDeleteWow !!! nice article, I have bookmarked your website and I will surely visit again...
I have my own blog if interested in Finance , Gk , Facts , Blogging in Hindi you can visit my blog
The Hindi Facts
Status Dairy
Jagat Gyaan
All these websites are created by
Develop Press if you want web services at cheap price please check out their website.
Abe fake fake baat ser karne wala kuta
ReplyDelete